chief-minister-should-reply-to-the-public-on-the-death-rate-dhirendra-pratap
chief-minister-should-reply-to-the-public-on-the-death-rate-dhirendra-pratap

मृत्यु दर पर जनता को जवाब दें मुख्यमंत्री: धीरेन्द्र प्रताप

देहरादून, 27 मई (हि.स.)। कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप ने राज्य के कोरोना डेथ रेट में दूसरे नंबर पर आने पर सरकार से जवाब मांगा है। कांग्रेस उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने कहा है कि पूरे देश में कोरोना से हुई मौतों में चल रहे डेथ रेट में उत्तराखंड दूसरे नंबर पर आ गया है। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को इसका जवाब राज्य की जनता को देना चाहिए। देश में डेथ रेट 1.15 प्रतिशत है, जबकि उत्तराखंड में डेथ रेट 1.89 प्रतिशत है। अब तक राज्य में 6020 मौतें हो चुकी हैं। इनमें 1 मई से 25 मई के बीच 3396 मौतें हुई हैं। मुख्यमंत्री राज्य में कोरोना की स्थिति में पहले से बहुत सुधार की बात कह रहे हैं। उन्होंने कोरोना बचाव के लिए राज्य में वैक्सीन की अनुपलब्धता पर चिंता व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री से राज्य के लोगों की जीवन रक्षा के लिए गंभीर कदम उठाने की मांग की है। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in