chhabeel-imposed-on-the-martyrdom-day-of-guru-arjun-dev
chhabeel-imposed-on-the-martyrdom-day-of-guru-arjun-dev

गुरु अर्जुनदेव के शहीदी दिवस पर लगाई छबील

हरिद्वार, 14 जून (हि.स.)। सिखों के पांचवे गुरु गुरु अर्जुन देव के शहीदी दिवस पर प्रेमनगर चौक स्थित ऐतिहासिक विरक्त कुटिया गुरुद्वारे ने गुरुद्वारे के गेट और हाईवे किनारे छबील लगाकर लोगो को ठंडा शर्बत वितरित किया। गुरुद्वारे के संचालक बाबा पंडत ने कहा कि कोरोना के कारण कार्यक्रम को सूक्ष्म किया गया। उधर, भेल सेक्टर दो स्थित गुरु नानक दरबार गुरुद्वारे में भी छबील लगाकर ठंडा शर्बत वितरित किया । प्रधान सुखदेव सिंह ने बताया कि पिछले ग्यारह दिनों से गुरुद्वारे में सुखमनी साहिब का पाठ किया गया। शहीदी दिवस पर भोग डाला गया। पिछले एक महीने से श्री गुरु नानक देव जी धर्म प्रचार समिति द्वारा कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन और लंगर की सेवा प्रदान की जा रही है। निर्मल संतपुरा आश्रम के बाहर भी छबील लगाई गई। इस अवसर पर संत जगजीत सिंह शास्त्री, पविंदर सिंह बल, उजल सिंह, जुझार सिंह, गगनदीप सिंह, बलविंदर सिंह, संदीप सिंह, जोधा सिंह, मालक सिंह, मलकीत सिंह, परगट सिंह, लवप्रीत सिंह, रवि सिंह, सरबजीत सिंह, अनूप सिंह सिद्धू, अमनप्रीत सिंह आदि उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in