जयंती पर शहीद चंद्रशेखर आजाद को नमन किया
जयंती पर शहीद चंद्रशेखर आजाद को नमन किया

जयंती पर शहीद चंद्रशेखर आजाद को नमन किया

हरिद्वार, 23 जुलाई (हि.स.)। वीर शहीद चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर समाजसेवी पंडित अधीर कौशिक के संयोजन में सामाजिक कार्यकर्ताओं ने देवपुरा चौक स्थित गोविंद वल्लभ पंत पार्क में शहीद चंद्रशेखर आजाद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर लोगों ने पंत के दिखाए मार्ग का अनुसरण करने और देश सेवा का संकल्प लिया। कौशिक ने कहा कि देश को आजाद कराने के लिए प्राणों को न्यौछावर करने वाले अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद के बलिदान को हमेशा ही याद रखा जाएगा। उन्होंने अंग्रेजी हुकुमत के आगे झुकने बजाए अपने प्राणों का बलिदान कर दिया। शहीद चंद्रशेखर आजाद के जीवन दर्शन से देशवासियों को प्रेरणा मिलती है। उन्होंने युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि उनके पदचिन्हों पर चलते राष्ट्र निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। नशे की लत से दूर रहें और देश के विकास में योगदान करें। समाजसेवी डा.विशाल गर्ग व जेपी बड़ोनी ने कहा कि वीर शहीदों के बलिदानों से देश को आजादी मिली तथा हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं। चंद्रशेखर आजाद ने अंग्रेजी शासन के खिलाफ क्रांतिकारी का बिगुल बजाकर देश के नौजवानों को आजादी के प्रति जागरूक करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। उनके पदचिन्हों पर चलकर देश की सेवा में सभी को अपना योगदान देना चाहिए। सुनील प्रजापति व गौरव कौशिक ने कहा कि महात्मा गांधी द्वारा अंग्रेजी हुकुमत के खिलाफ चलाए गए असहयोग आंदोलन के दौरान महज 15 वर्ष की आयु में ही वे आंदोलन में शामिल होकर मां भारती की स्वाधीनता के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले महान क्रांतिकारी चन्द्रशेखर आजाद की पुण्यतिथी पर उन्हे कोटि कोटि नमन। इस दौरान मोहित चौहान, दीपक राजपूत ने भी श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए देश सेवा का संकल्प लिया। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.