champawat-curfew-imposed-in-tanakpur-and-banbasa-from-april-27
champawat-curfew-imposed-in-tanakpur-and-banbasa-from-april-27

चंपावत: टनकपुर और बनबसा में 27 अप्रैल से कर्फ्यू लागू

चंपावत, 25 अप्रैल (हि.स.)। जिले में कोरोना की बेकाबू सुनामी से प्रशासन और आम लोगों में खलबली मची हुई है। हालात पर काबू पाने के लिए प्रशासन ने जिले के टनकपुर और बनबसा में 27 अप्रैल से एक सप्ताह का पूर्ण कर्फ्यू लगा लगाने का निर्णय लिया है। जिले के टनकपुर और बनबसा में क्षेत्र में इस माह करीब चार सौ लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। साथ ही 10 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। ऐसे में प्रशासन का यह निर्णय काफी अहम है जिससे कोरोना संक्रमण पर लगाम लग सके। एसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए 27 अप्रैल से अगले एक सप्ताह तक टनकपुर-बनबसा क्षेत्र में पूर्ण कर्फ्यू लगा लगाया जा रहा है। इस दरमियान वहां केवल आपातकालीन सेवाएं ही जारी रहेंगी। उल्लेखनीय है कि नैनीताल जिले में भी कोरोना संक्रमण बेकाबू होने पर रविवार को वहां के प्रशासन ने 27 अप्रैल से एक सप्ताह का पूर्ण कर्फ्यू लगाने के आदेश जारी किए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव मुरारी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in