chamoli-disaster-rescue-team-still-away-from-tapovan-tunnel-tea-point
chamoli-disaster-rescue-team-still-away-from-tapovan-tunnel-tea-point

चमोली आपदाः रेस्क्यू टीम अभी भी तपोवन टनल के टी प्वाइंट से दूर

जोशीमठ,15 फरवरी ( हि.स.)। ग्लेशियर टूटने से आई आपदा के नौवें दिन सोमवार को भी राहत और बचाव दल में जुटे जांबाज अब तक तपोवन टनल के टी प्वाइंट तक नहीं पहुंच पाए हैं। पहले दिन से युद्धस्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। सोमवार को टनल से तीन और शव मिले हैं। अब तक तपोवन की टनल से 9 और रैणी से सात शव बरामद हो चुके हैं। इस अभियान में सेना, एनडीआरएफ, आईटीबीपी, एसडीआरएफ और एनटीपीसी के इंजीनियरों का दल लगा हुआ है। राहत की बात यह है कि टनल के अंन्दर अभी तक 150 मीटर तक मलबा पूरी तरह से हटाया जा चुका है। इसी 150 मीटर के दायरे मे अब तक नौ शव मिले हैं। उम्मीद है कि मंगलवार को टी-प्वाइंट पर राहत दल पहुंच जाएगा। बचाव दल को टी प्वाइंट तक पहुंचने के लिए करीब 30 मीटर का फासला अभी तय करना है। हिन्दुस्थान समाचार/प्रकाश कपरूवाण/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in