chamoli-disaster-ardas-for-peace-of-the-dead
chamoli-disaster-ardas-for-peace-of-the-dead

चमोली आपदाः मृतकों की शांति के लिए की अरदास

देहरादून, 09 फरवरी (हि. स.)। महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लालचन्द शर्मा के नेतृत्व में मंगलवार को जिला चमोली के रैणी गांव की दैवीय आपदा में मृतकों के आत्मा की शांति के लिए सैय्यद मोहल्ला स्थित गुरुद्वारे में अरदास की गई । इस मौके पर पूर्व विधायक राजकुमार, दीप बोहरा, पार्षद कोमल बोहरा, जगदीश धीमान, डाॅ. प्रतिमा सिंह, राजू बहुगुणा, राजीव प्रजापति, नागेश रतूडी, मीना रावत, मुकेश चैहान, हरेन्द्र चौधरी, अमिता कौशल, दिनेश कौशल, राजेन्द्र खन्ना, देवेन्द्र कौर, हरजीत सिंह आदि उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.