देहरादून, एजेंसी। केन्द्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह गुरूवार को हरिद्वार आएंगे। इस दौरान उत्तराखंड में सहकारिता विभाग की ओर से 670 एमपैक्स योजनाओं का शुभारंभ करने के साथ गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह और पतंजलि के कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी पूरे कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। अमित शाह के दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है।
670 न्याय पंचायतों में बहुउद्देशीय सहकारी समितियों का होगा कम्प्यूटरीकरण
प्रदेश के सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि अमित शाह ऋषिकुल मैदान हरिद्वार से प्रदेशभर की 670 न्याय पंचायतों में बहुउद्देशीय सहकारी समितियों का कम्प्यूटरीकरण का शुभारंभ ऑनलाइन करेंगे। इस योजना के शुरू होने से प्रदेशभर के किसानों को समितियों के माध्यम से एक ही छत के नीचे विभिन्न सुविधाएं मिल सकेंगी। इसके साथ ही प्रदेश के 95 एमपैक्स में जन सुविधा केन्द्र एवं जन औषधि केन्द्रों की स्थापना का शुभारंभ भी होगा।
मुख्य अतिथि द्वारा सभी 95 विकासखंडों में खेती का संचालन
कार्यक्रम में कृषि और औद्यानिकी के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रगतिशील किसानों को सम्मानित करने के साथ ही दीनदयाल उपाध्याय किसान कल्याण योजना के अंतर्गत शून्य ब्याज दर पर ऋण प्राप्त करने वाले लाभार्थियों को चेक वितरण भी किया जायेगा। मुख्य अतिथि द्वारा सभी 95 विकासखंडों में राज्य समेकित सहकारी विकास परियोजना के अंतर्गत संयुक्त सहकारी खेती के संचालन का भी शुभारंभ किया जाएगा।
गुरुकुल कांगड़ी के दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे
कार्यक्रम के दौरान केन्द्रीय गृह मंत्री के समक्ष सहकारिता विभाग की विभिन्न योजनाओं का प्रस्तुतिकरण दिया जायेगा। कार्यक्रम में सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित हरिद्वार सांसद डा. रमेश पोखरियाल निशंक व अन्य मंत्री एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम के अनुसार केंद्रीय गृहमंत्री व सहकारिता मंत्री आज दोपहर लगभग 12 बजे गुरुकुल कांगड़ी के दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे। करीब दो बजे के बाद अमित शाह ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज के मैदान में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचेंगे। बाद में वह गुरुकुल के हेलिपैड के लिए रवाना होंगे। जहां से वह पतंजलि योगपीठ के हेलिपैड पहुंचेंगे। शाम लगभग 6 बजे तक पतंजलि में रहने के बाद शाम को जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद अमित शाह दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
182 छात्रों को गोल्ड मेडल और 181 छात्र-छात्राओं को पीएचडी की उपाधि दी जाएंगी
विवि के कुलसचिव प्रो. सुनील कुमार ने बताया कि गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय का 113वां दीक्षांत समारोह वर्ष 2014 से लेकर वर्ष 2022 तक के छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित है। इस दौरान 182 छात्रों को गोल्ड मेडल और 181 छात्र-छात्राओं को पीएचडी की उपाधि दी जाएगी। समारोह में करीब 1800 छात्र-छात्राओं को स्नातक, परास्नातक, पीजी डिप्मोला, पीएचडी और गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) हरिद्वार अजय सिंह ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हरिद्वार में तीन स्थानों पर कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। इस दौरान सुरक्षा के दृष्टिगत फोर्स की तैनाती की गई है। करीब 1500 पुलिस कर्मियों/ अधिकारियों की तैनाती की गई है।