camps-will-be-organized-continuously-under-mission-blood-donation-trivendra
camps-will-be-organized-continuously-under-mission-blood-donation-trivendra

मिशन रक्तदान के तहत निरंतर लगेंगे शिविर: त्रिवेन्द्र

-रक्तदान शिविर में 85 यूनिट रक्त संग्रह देहरादून, 01 जून (हि.स.)। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की मिशन रक्तदान मुहिम के तहत मंगलवार को शिविर में लगभग 85 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। इस दौरान त्रिवेन्द्र ने कहा कि आगे भी यह अभियान जारी रहेगा। हरिद्वार रोड स्थिति राजधानी वेडिंग पॉइंट में सामाजिक संगठन की ओर से आयोजित रक्तदान शिविर में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने रक्तदान के लिए लोगों का उत्साहवर्धन किया। रक्तदान शिविर में लगभग 85 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में युवाओं ने प्रतिभाग किया। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस प्रकार से युवा वर्ग इस मुहिम में बढ़-चढ़कर भाग ले रहा है उसे देखते हुए रक्तदान शिविर आगे भी निरंतर चलाए जाएंगे। हमारा उद्देश्य इस संकटकाल में ब्लड बैंकों में रक्त की कमी को पूरी तरह से दूर करना है।उन्होंने कहा कि मिलकर हमें आगे आना है और जरूरतमंदों की मदद करनी है। इस संकटकाल में सबका एक साथ, एक मुठ्ठी की तरह होकर, एक ही उदेश्य है और वो है जरूरतमंदों की मदद करना। कोरोना के संकटकाल में ब्लड बैंकों में रक्त की कमी को पूरा करने के उदेश्य से मिशन रक्तदान मुहिम "पहले रक्तदान-फिर टीकाकरण" जारी रहेगा। पूर्व सीएम ने ब्लड डोनेशन कैंप को सफल बनाने में योगदान देने वाली ब्लड बैंक की टीम के साथ-साथ सभी रक्तदाताओं का धन्यवाद प्रकट किया। इस मौके पर महापौर सुनील उनियाल (गामा), पूर्व विधायक धंनौल्टी महावीर रांगड़, सेवा इंटरनेशनल के सदस्य, मंडी समिति देहरादून के अध्यक्ष राजेश शर्मा, भाजपा महानगर के महामंत्री सतेंद्र नेगी, पूर्व महानगर उपाध्यक्ष रंजीत भंडारी, पूर्व पार्षद नेहरू कॉलोनी नीरू भट्ट, कार्यक्रम संयोजक अमित रावत(अप्पू), संघ महानगर प्रचारक विजय, विभाग शारीरिक प्रमुख आनंद रावत, नगर कार्यवाह देवेंद्र डोभाल मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in