boat-operators-sought-relief-from-cm
boat-operators-sought-relief-from-cm

बोट संचालकों से सीएम से मांगी राहत

नई टिहरी, 31 मई (हि.स.)। गंगा भागीरथी बोट संचालन समिति से जुड़े युवाओं ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को ज्ञापन सौंपकर रजिस्ट्रेशन शुल्क माफ करने सहित कई मांगें रखी। बोट संचालन समिति के संरक्षक कुलदीप पंवार व अध्यक्ष लखवीर चौहान ने टिहरी दौरे पर पहुंचे सीएम तीरथ सिंह रावत को ज्ञापन सौंपा। इसमें कहा गया है कि विगत 2 वर्षों से कोविड-19 महामारी के कारण बोट व्यवसाय चौपट है। बोट व्यवसाय से यहां तीन -चार सौ परिवारों का भरण पोषण होता रहा है। सबके सामने रोजी-रोटी के लाले हैं।बोट व्यवसायियों का सालाना रजिस्ट्रेशन शुल्क अग्रिम 3 वर्षों तक के लिए माफ किया जाए। कोविड-19 महामारी को देखते हुए राहत पैकेज के तौर पर प्रत्येक बोट स्वामी को 15 हजार और ऑपरेटर व हेल्पर को 10 हजार रुपये राहत राशि के तौर पर दिये जायें। बोट स्वामियों को बैंक की किस्तों को स्थगित कर आगे बढ़ाया जाए। कोरोनाकाल का ब्याज माफ किया जाए। बोटों के सर्वे और प्रदूषण जांच को 1 साल के लिए आगे बढ़ाया जाए। हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in