block-chief-distributed-sewing-machines-to-women
block-chief-distributed-sewing-machines-to-women

ब्लॉक प्रमुख ने महिलाओं को बांटीं सिलाई मशीनें

नई टिहरी, 11 अप्रैल (हि.स.)। नेहरू युवा संगठन के माध्यम से सिलाई प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकीं प्रतापनगर के गांव गैरी ब्राहमणों गांव महिलाओं को ब्लाक प्रमुख प्रतापनगर प्रदीप रमोला ने टीएचडीसी के सहयोग से 25 सिलाई मशीनों का वितरण किया। इस मौके पर प्रमुख रमोला ने कहा कि सिलाई मशीनों से ग्रामीण महिलाओं को स्वालंबन बनाने का काम किया जा रहा है। इससे ग्रामीण अपनी आर्थिकी को मजबूत कर सकते हैं। नेहरू युवा संगठन ने बीते वर्ष गैरी ब्राह्मणों गांव की महिलाओं को सिलाई प्रशिक्षण दिया था, लेकिन प्रशिक्षण के बाद उन्हें मशीन नहीं मिली थी। जिस पर प्रमुख प्रदीप रमोला ने टीएचडीसी से सीएसआर मद से मशीनें उपलब्ध कराने की मांग थी। जिस पर टीएचडीसी सेवा ने महिलाओं के लिए सिलाई मशीनें उपलब्ध करवाईं। जिनका आज वितरण किया गया। सिलाई मशीन प्राप्त करने वाली महिलाओं ने खुशी व्यक्त की। इस मौके पर नेहरू युवा केंद्र के सूरज गैरोला, कार्यक्रम समन्वयक राहुल गैरोला, दुर्गेश भट्ट, सौरभ लाल, सिंदर लाल, बीर लाल, रामप्रसाद गैराला आदि मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल/

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in