भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान

bjym-workers-donated-blood
bjym-workers-donated-blood

नई टिहरी, 28 मई (हि.स.)। भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंदन लटवाल के आह्वान पर भाजयुमो के जिलाध्यक्ष परमवीर पंवार के नेतृत्व में भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने जिला अस्पताल बौराड़ी में रक्तदान किया। जिले के हर मंडल से बड़ी संख्या मे भाजयुमो कार्यकर्ता नई टिहरी रक्तदान के लिए पहुंचे। ब्लड स्टोरेज 15 यूनिट की व्यवस्था होने पर एक दर्जन कार्यकर्ता ही रक्तदान कर पाये। भाजयुमो के जिलाध्यक्ष परमवीर पंवार ने बताया कि जिला अस्पताल के डाक्टरों को भाजयुमो ने 100 कार्यकर्ताओं की सूची मोबाइल नंबर सहित सौंपकर अवगत कराया कि वे कभी जरूरत पड़ने पर रक्तदान को तैयार हैं। परमवीर पंवार ने कहा कि इस वक्त कोरोना की इस दूसरी भयावह लहर में दुःखद घटनाएं सामने आ रही हैं, खून की कमी के चलते कई लोगों को जान गवानी पड़ती है। खून की कमी को पूरा करने के लिए भाजयुमो प्रदेश स्तर पर रक्तदान शिविर का आयोजन कर रहा है, जिसके तहत आज भाजयुमो टिहरी गढ़वाल के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। आज प्रसिद्ध स्वाधीनता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि भी दी गई। ऐसे महान स्वतंत्रता सेनानी की जयंती पर जिले में रक्तदान शिविर का आयोजन होना एक सुखद संयोग है। रक्तदान शिविर में जिलाध्यक्ष परमवीर पंवार, जिला महामंत्री नरेश पँवार, मनीष राणा, अनिल चौहान, राकेश राणा, धनवीर रावत, दिनेश भंडारी, पंकज बरवान, विकास डोभाल ,प्रभाकर भट्ट, चन्द्रशेखर पैन्यूली आदि मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल

Related Stories

No stories found.