Bird Flu: Kumbh Mela Administration Alert
Bird Flu: Kumbh Mela Administration Alert

बर्ड फ्लूः कुंभ मेला प्रशासन अलर्ट

हरिद्वार, 10 जनवरी (हि.स.)। कोरोना के बीच अब उत्तराखंड में बर्ड फ्लू का खतरा मंडरा रहा है। देश के कई राज्यों में बर्ड फ्लू से हो रही पक्षियों की मौत के बाद सभी राज्य अलर्ट मोड पर हैं। राजस्थान, केरल, मध्यप्रदेश और हरियाणा के साथ ही हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी अलर्ट जारी किया गया है। कुंभ मेला प्रशासन भी अलर्ट पर है। पिछले कुछ वर्षों से प्रवासी पक्षी हरिद्वार के भीमगोडा बैराज पर आते हैं। इसको लेकर कुंभ मेला प्रशासन द्वारा वन विभाग और कुंभ मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी को अलर्ट पर रहने को कहा गया है। किसी भी स्थान पर पक्षी की मौत की तत्काल रिपोर्ट करने के आदेश भी जारी किए गए हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि प्रशासन को हरिद्वार में चल रहे अवैध बूचड़खाने को तत्काल बंद कराना चाहिए। अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह का कहना है कि बर्ड फ्लू को देखते हुए पूरे प्रदेश भर में वैज्ञानिकों व डॉक्टरों द्वारा अलर्ट जारी है। पूर्व के कुंभ में कई बीमारियां ने अपने पैर पसारे थे, लेकिन इस समय विज्ञान काफी एडवांस हो चुका है। उनके द्वारा मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी व वन विभाग को भी अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं, क्योंकि हरिद्वार में भीमगोडा बैराज के चीला डैम के पास कई प्रवासी पक्षी आते हैं। इसको लेकर एहतियात बरती जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in