bhulekh-cadre-employee-sitting-on-strike
bhulekh-cadre-employee-sitting-on-strike

भूलेख संवर्गीय कर्मचारी धरने पर बैठे

नई टिहरी, 22 मार्च (हि.स.)। तहसीलदार और नायब तहसीलदार का काम प्रशासिनक अधिकारियों को सौंपे जाने से खफा पर्वतीय राजस्व निरीक्षक, राजस्व उपनिरीक्षक एवं राजस्व सेवक संघ मुख्यालय की तहसील पर सोमवार को दो दिवसीय धरना शुरू किया है। जिले की अन्य तहसीलों में धरना दिया जा रहा है। डीएम को सौंपे पत्र में राजस्व संघ ने कहा कि राजस्व परिषद के पत्र के मुताबिक मुख्य व वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों को तहसीलदार व नायब तहसीलदार की अनुपस्थिति में तहसील कार्यालयों से सम्बंधित न्यायिक कामों को छोड़कर केवल नित्यप्रति के कार्य संपादित करवाये जायेंगे। इस क्रम में देहरादून, पौड़ी व रुद्रप्रयाग के डीएम ने सेवा नियमावली के विपरीत तहसीलदार व नायब तहसीलदार के काम प्रशासनिक अधिकारयों को सौंपने का काम किया है। राजस्व परिषद ने पूर्व में ऐसा ही कार्यालय ज्ञापन जारी किया था। यदि यह आदेश वापस न हुआ तो 1 अप्रैल से कमलबंद हड़ताल शुरू की जाएगी। गजा तहसील में भी भूलेख संवर्ग कर्मचारी दो दिन के धरने पर बैठे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल/मुकुंद

Related Stories

No stories found.