beautification-is-overshadowing-heritage
beautification-is-overshadowing-heritage

विरासत पर भारी पड़ रहा सौदर्यकरण

हरिद्वार, 07 फरवरी (हि.स.)। कुंभ मेले में सौदर्यकरण के नाम पर कैसे पुरानी विरासतों को मिटाने का कार्य किया जा रहा है, इसकी बानगी कनखल स्थित पूराने पोस्ट ऑफिस के समीप छतरी वाले कुआं पर देखने को मिली। यहां कुएं की खूबसूरत छतरी को हटा दिया गया। स्थानीय लोगों के मुताबिक छतरी वाला कुआं करीब दो सौ वर्ष पुराना है। छतरी कुएं की शोभा थी। यह छतरी बिल्कुल सही थी। पाइप और टीन की चादर से बनी आकर्षक छतरी को कटर से काटने में मजदूरों को दो दिन का समय लगा। लोगों का कहना है कि बेहतर होता की प्रशासन छतरी को हटाने के बजाय रंग रोगन करवाकर उसे आकर्षक बनाता। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in