कोरोना संकटः बदरीनाथ धाम की यात्रा स्थगित करने की मांग
कोरोना संकटः बदरीनाथ धाम की यात्रा स्थगित करने की मांग

कोरोना संकटः बदरीनाथ धाम की यात्रा स्थगित करने की मांग

गोपेश्वर, 23 जुलाई (हि.स.)। उत्तराखंड प्रदेश में कुछ दिनों से लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमित की संख्या को देखते हुए जोशीमठ क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने गुरुवार को उपजिलाधिकारी जोशीमठ के माध्यम से उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर मांग की है कि कोरोना संक्रमण की सुरक्षा की दृष्टि से बदरीनाथ धाम की यात्रा को कुछ समय के लिए स्थगित कर दी जाए। भाकपा माले के राज्य कमेटी के सदस्य अतुल सती व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य कमल रतूड़ी ने उप जिलाधिकारी जोशीमठ के माध्यम से सीएम को भेजे गये ज्ञापन में कहा कि कुछ समय से उत्तराखंड के कई जनपदों में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। प्रदेश के विभिन्न कौनों से बदरीनाथ धाम की यात्रा के लिए लोगों का आना जारी है, ऐसे में चमोली जिले में भी कोरोना संक्रमण के बढ़ने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। लिहाजा जब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या पर रोक नहीं लग जाती तब तक कोरोना संक्रमण की सुरक्षा की दृष्टि से बदरीनाथ धाम की यात्रा को स्थगित रखा जाए। हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.