azim-premji-foundation-opened-the-box-for-medical-college-and-health-department-paudi
azim-premji-foundation-opened-the-box-for-medical-college-and-health-department-paudi

मेडिकल कालेज व स्‍वास्‍थ्‍य विभाग पौडी के लिए अजीम प्रेमजी फाउंडेशन ने खोला पिटारा

पौड़ी, 12 मई (हि.स.)। अजीम फाउंडेशन ने पौड़ी स्वास्थ्य विभाग व राजकीय मेडिकल कालेज के लिए मदद का पिटारा खोल दिया है। फाउंडेशन करीब दो करोड़ रुपये की विभिन्न मशीनें व अन्य सुविधाएं दे रहा है। अजीम फाउंडेशन के गढ़वाल प्रभारी जगमोहन कठैत ने बताया कि मशीनों को खरीदने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जल्द ही मेडिकल कालेज व पौड़ी स्वास्थ्य विभाग को मशीने उपलब्ध करा दी जाएंगी। पौड़ी जनपद में अब मरीजों को आक्सीजन की कमी से नहीं जूझ्ना होगाा। अजीम प्रेमजी फाउंडेशन पौड़ी स्वास्थ्य विभाग को 90 आक्सीजन कंसंट्रेटर देने जा रहा है। जो जनपद के विभिन्न सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर लगाए जाएंगे। इसके अलावा अजीम प्रेमजी फाउंडेशन 24 सौ पल्स आक्सीमीटर भी देगा। जिन्हें जनपद की प्रत्येक ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों को भी दिया जाएगा। जिससे कि ग्राम पंचायत स्तर पर भी गंभीर रोगियों की पहचान हो सके। अजीम प्रेमजी फाउंडेशन राजकीय मेडिकल कालेज को कुछ मशीने दे रहाहै। जिनमें एक आरटीपीसीआर मशीन, एक आरएनए अस्ट्रक्शन मशीन व 30 आक्सीजन कंसंट्रेटर शामिल हैं। ऑक्सीजन कंसंट्रेटर प्रति मिनट 10लीटर की छमता वाले हैं। इन सभी उपकरणों की कीमत करीब दो करोड़ रुपये है। अजीम प्रेमजी फाउंडेशन ने पिछले वर्ष कोरोना संक्रमणकाल में भी जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग को करीब डेढ़ करोड़ की लागत से मशीनों सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई थी। हिन्दुस्थान समाचार /राज

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in