assembly-speaker-wishes-officers-on-the-success-of-haridwar-kumbh
assembly-speaker-wishes-officers-on-the-success-of-haridwar-kumbh

हरिद्वार कुंभ की सफलता पर विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों को दी शुभकामनाएं

ऋषिकेश, 30 अप्रैल (हि.स.)। कोरोना महामारी की चुनौतियों के बीच हरिद्वार कुंभ के सफल आयोजन होने पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने मेला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं कुंभ के आयोजन में जुटे सभी अधिकारियों को शुभकामनाएं दीं और सभी अखाड़ों के महंतों एवं संतों का के प्रति आभार व्यक्त किया है। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना संक्रमण जैसी महामारी के बीच कुंभ का आयोजन किया जाना एक बड़ी चुनौती से कम नहीं था। प्रदेश सरकार एवं मेला प्रशासन के अधिकारियों ने कोरोना के मानकों का पालन करते हुए कुंभ को संपन्न कराया। अग्रवाल ने सभी अखाड़ों के महंत एवं संतों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी अखाड़ों ने शाही स्नान के दौरान शासन एवं प्रशासन का पूर्ण रूप से सहयोग किया गया। विधानसभा अध्यक्ष ने इसके लिए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का भी आभार व्यक्त किया है। हिन्दुस्थान समाचार /विक्रम

Related Stories

No stories found.