arrangement-of-food-of-saints-and-destitutes-on-the-coast-of-ganga-ganga
arrangement-of-food-of-saints-and-destitutes-on-the-coast-of-ganga-ganga

परमार्थ गंगा तट पर संतों और निराश्रितों के भोजन की व्यवस्था

ऋषिकेश,16 मई (हि.स.)। विश्व परिवार दिवस के अवसर पर परमार्थ निकेतन आश्रम द्वारा परमार्थ गंगा तट पर संतों, भिक्षुओं, जरूरतमंदों और निराश्रितों के लिए शुरू की भोजन की व्यवस्था लगातार चल रही है। परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती और एसडीएम मनीष कुमार सिंह ने बसभी को भोजन परोसा। एसडीएम मनीष कुमार सिंह ने कहा कि कोरोनाकाल से पहले संत, भिक्षु, जरूरतमंद और निराश्रित लोग भोजन के लिये आश्रमों पर आश्रित रहते थे ,परन्तु इस समय सब बंद होने के कारण उनके सामने भोजन की सबसे बड़ी समस्या है ऐसे में परमार्थ निकेतन आश्रम ने परमार्थ गंगा तट पर भोजन की व्यवस्था की है। वास्तव में इस समय यही सच्ची सेवा है। स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा कि कोरोना संकट की इस घड़ी में यहां पर रहने वाले सभी निराश्रितों, साधु-संतों एवं भिक्षुओं को भोजन कराया जायेगा। यहां पर प्रतिदिन सभी के लिये भोजन की व्यवस्था की गयी है। हिन्दुस्थान समाचार /विक्रम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in