arena-council-president-narendra-giri-should-apologize-rudranand
arena-council-president-narendra-giri-should-apologize-rudranand

माफी मांगें अखाड़ा परिषद अध्यक्ष नरेन्द्र गिरिः रूद्रानंद

हरिद्वार, 23 मई (हि.स.)। स्वामी रूद्रानंद गिरि महाराज ने कहा है कि अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत नरेन्द्र गिरि महाराज को संत समाज से माफी मांगनी चाहिए। आनन्द गिरि के निष्कासन संबधी पत्र के लिए उन्होंने अखाड़ा परिषद के लेटर पैड का इस्तेमाल किस अधिकार से किया। प्रेस को जारी बयान में स्वामी रूद्रानंद गिरि महाराज ने कहाकि सभी अखाड़ों का अपना संविधान होता है और संचालन के लिए कार्यकारिणी। उन्होंने कहा कि अखाड़ा परिषद के गठन कुंभ पर्व के लिए प्रशासन व संत समाज के समन्वय के लिए किया गया था, जिससे कुंभ पर्व में किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न न हो। सभी अखाड़ों के दो-दो प्रतिनिधि अखाड़ा परिषद में शामिल होते हैं। उन्होंने कहा कि अखाड़ा परिषद का कार्य कुंभ पर्व तक ही सीमित होता है। अखाड़ा परिषद को अखाड़ों के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप का भी कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने कहाकि अखाड़ा परिषद के लेटर पैड का श्रीमहंत नरेन्द्र गिरि ने दुरुपयोग किया है। यह एक अपराध है। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in