अनिता ममगांई ने कारगिल शहीदों को दी श्रद्धांजलि
अनिता ममगांई ने कारगिल शहीदों को दी श्रद्धांजलि

अनिता ममगांई ने कारगिल शहीदों को दी श्रद्धांजलि

ऋषिकेश, 26 जुलाई (हि.स.)। महापौर अनिता ममगांई ने कारगिल विजय दिवस पर रविवार को कारगिल शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने शहीदों के परिजनों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। वह सुबह कारगिल शहीद मनीष थापा स्मारक पर पहुंची और शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्वांजलि अर्पित की। इसके बाद उन्होंने कैप्टन अमित सेमवाल को श्रद्धांजलि देते हुए उनके नाम पर शीघ्र स्मृति द्वार बनवाने की घोषणा की। महापौर ने गुमानीवाला में राइफलमैन शहीद विकास गुरुंग के स्मारक पर पहुंच कर देश के लिए दिए उनके बलिदान को याद किया। वह शहीद हमीर पोखरियाल और शहीद प्रदीप रावत के स्मारक पर भी पहुंची और उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। अमर शहीद प्रदीप रावत की बच्ची को महापौर ने गोद में बिठाकर प्यार भी किया और शहीदों के परिजनों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालोंं में पार्षद विजेंद्र मोगा, पार्षद राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट, पार्षद विपिन पंत, पार्षद मनीष मनवाल, पार्षद राकेश मियां, पार्षद अनीता रैना, पार्षद शारदा सिंह, पार्षद उमा राणा, पार्षद अजीत गोल्डी, पार्षद राजेश दिवाकर, पार्षद लता तिवाड़ी, पार्षद राम अवतारी पवार ,पंकज गुप्ता, कपिल गुप्ता,अनीता प्रधान, प्रिया ढकाल, सुनील सुमन, बृजपाल राणा, प्यारेलाल जुगलान, कमलेश जैन विकास सेमवाल, रंजन अंथवाल, सुरेंद्र कैंतूरा, अभिषेक मल्होत्रा,पुष्पा मित्तल,राकेश पाल परीक्षित मेहरा जॉनी लांबा अनिकेत गुप्ता,पवन शर्मा, राजपाल ठाकुर एवं सभी शहीदों के परिवार शामिल हैं। हिन्दुस्थान समाचार /विक्रम/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in