बढ़ती महंगाई पर प्रधानमंत्री मोदी के नाम लिखी विपक्ष ने चिट्ठी

प्रधानमंत्री के नाम भेजी गई इस चिट्ठी में कहा गया है कि आटा 210 रुपये का 10 किलो आता था, आज 440 रुपये का हो गया है।
बढ़ती महंगाई पर प्रधानमंत्री मोदी के नाम लिखी विपक्ष ने चिट्ठी
बढ़ती महंगाई पर प्रधानमंत्री मोदी के नाम लिखी विपक्ष ने चिट्ठी

देहरादून, एजेंसी। विकास की अनदेखी कर महंगाई को विपक्ष मुख्य मुद्दा बना रहा है, इसका प्रमाण गुरुवार को जारी एक चिट्ठी है, जिसमें मंहगाई की चर्चा की गई है। विपक्ष की ओर से जारी इस चिट्ठी में कहा गया है कि 2013 में जो रसोई गैस पहले 410 का सिलेंडर मिलता था, अब 1100 रूपये से अधिक का हो गया है। पेट्रोल पहले 66 रुपये लीटर था अब 97 रुपये लीटर मिल रहा है। डीजल पहले 52 रुपये लीटर था अब 90 रुपये लीटर हो गया है।

सरसों तेल पहले 52 रुपये का मिलता था, अब 150 रुपये से ज्यादा का मिल रहा

प्रधानमंत्री के नाम भेजी गई इस चिट्ठी में कहा गया है कि आटा 210 रुपये का 10 किलो आता था, आज 440 रुपये का हो गया है। सरसों तेल पहले 52 रुपये का मिलता था, अब 150 रुपये से ज्यादा का मिल रहा है। पहले अरहर दाल 80 रुपये किलो मिलती थी और अब 170 रुपये किलो हो गई है। इसी प्रकार दूध, घी, नमक आदि रोजमर्रा की चीजों के दामों में भी बेहताशा वृद्धि हुई है। ऐसी कोई चीज नहीं है जिसके दामों में वृद्धि न हुई हो। प्रधानमंत्री जी कृपया कुछ तो कीजिये।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in