amaze-will-reach-every-door-in-uttarakhand-vipul-sabharwal
amaze-will-reach-every-door-in-uttarakhand-vipul-sabharwal

उत्तराखण्ड के घर-घर तक पहुंच बनाएगा अमेज: विपुल सभरवाल

देहरादून, 09 जून (हि.स.)। अमेज इन्वर्टर एवं इन्वर्टर बैटरी उत्तराखण्ड के घर-घर तक पहुंच बनाएगा। यह बात मैनेजिंग डायरेक्टर विपुल सभरवाल ने कही। विपुल सभरवाल ने जारी एक बयान मेंं बताया कि उत्तराखण्ड के कई जनपदों में गर्मी के मौसम में बिजली जाने के समय गर्मी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में उभरता इन्वर्टर एवं इन्वर्टर बैटरी अमेज ने उत्तराखण्ड के घर-घर तक अपनी पहुंच बनाने के लिए भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली के साथ तीन साल का अनुबंध किया है। सभरवाल ने बताया कि अमेज़ में सर्वश्रेष्ठ प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता क्रिकेट के मैदान में विराट कोहली के बेहतरीन प्रदर्शन के तुल्य है। अमेज़ के दाम काफी किफायती हैं जो उत्तराखण्ड के हर वर्ग के लोगों की जेब पर अतिरिक्त भार नहीं डालेगा। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in