after-congress-fast-bjp-will-purify-by-sprinkling-gangajal

कांग्रेस उपवास के बाद भाजपा गंगाजल छिड़क कर करेगी शुद्धिकरण

देहरादून/हरिद्वार, 24 जून (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कांग्रेस के उपवास के बाद उस कार्यक्रम स्थल की गंगाजल छिड़क कर शुद्धि करेगी। भाजपा का कहना है कि आपातकाल के काले दिनों के लिए कांग्रेस को अपने किए कृत्यों के लिए माफी मांगनी चाहिए। भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष डॉक्टर जयपाल सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता हमेशा से लोकतांत्रिक मूल्यों का हनन करती रही है। भारत में 25 जून 1975 को आपातकाल के रूप में लोकतांत्रिक व्यवस्था पर जो हमला किया गया था वह आज भी देशवासियों के जहन में है। उन्होंने कहा कि तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने जिस तरीके से जनता के सभी मौलिक अधिकारों को निरस्त कर दिया। लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर भी सेंसरशिप लगा दी गई और विपक्षी नेताओं को जेल में बंद कर दिया गया उनको नजरबंद कर दिया गया। इससे काला अध्याय देश के इतिहास में कभी हो नहीं सकता। उन्होंने कहा कि उस समय देश में सभी लोकतंत्र समर्थकों की आवाजों को दबाकर देश में खुल्लम-खुल्ला तानाशाही चलाई गई। यह सारा कृत्य कांग्रेस की कथनी और करनी को परिभाषित करता है। उन्होंने कहा कि देश आज भी उन काले दिनों को याद करता है। जब देश के लोकतांत्रिक ढांचे को नेस्तनाबूद किया गया। कांग्रेस आज भी अपने उस कृत्य के लिए खेद तक नहीं जताती। उनके नेताओं को देश से माफी मांगनी चाहिए। इसी क्रम में कल कांग्रेस पार्टी उपवास का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जब देश में आपातकाल थोपा गया था, उसके लिए कांग्रेस को काले दिन के लिए उपवास करना चाहिए ताकि जिन लोगों के मौलिक अधिकारों का हनन हुआ था, उनके परिवार जनों को सांत्वना दी जा सके। कांग्रेस के उपवास के बाद भाजपा उस स्थल को गंगाजल छिड़क कर शुद्धिकरण करेगी। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in