additional-arrangement-of-transport-buses-for-kumbh-baths
additional-arrangement-of-transport-buses-for-kumbh-baths

कुंभ स्नानों के लिए परिवहन बसों की अतिरिक्त व्यवस्था

हरिद्वार, 11 अप्रैल (हि.स.)। कुंभ क्षेत्र की चारों सीमाओं पर पुलिस, अद्धसैनिक बल आदि का पहरा है। यातायात व्यवस्था भी चारों दिशाओं में चाक चौबंद है। कुंभ स्नानों के सफल आयोजन के लिए उत्तराखंड परिवहन निगम ने अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की है। यह बसें 12, 13, 14 अप्रैल को चलेंगी। यह बसें ऋषिकेश, रुड़की, मसूरी व देहरादून से चलेंगी। परिवहन निगम के प्रबन्धक ने बताया कि बेड़े में बढ़ाई गई बसों के संचालन के लिए अतिरिक्त जांच और सुरक्षा कर्मियों को नियुक्त किया गया है। इसके अलावा पुलिस विभाग और स्वास्थ्य विभाग ने भी अपनी सेवाओं का समय बढ़ा दिया है। दोनों विभागों की सेवाएं 24 घंटे जारी रहेंगी।पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि पुलिसकर्मियों के अलावा प्रत्येक जिलों से पीआरडी के जवान भी कुंभ क्षेत्र में तैनात किये गये हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि कुंभ क्षेत्र में प्रवेश के दौरान नागरिकों को कोविड की जांच करवानी होगी। इसके लिए वे व्यवस्थित सुविधा दे रहे है। देहरादून के विकासनगर से कुंभ में आ रहे श्रद्धालु बचन सिंह का कहना है कि उन्होंने नेपाली फार्म में लगे कोविड कैम्प में जांच करवाई है। दिल्ली से हरकी पैड़ी पहुंची वर्षा सिंह ने बताया कि जैसे उन्होंने नारसन पार किया, वहां उत्तराखंड के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उनकी न कि सिर्फ कोविड जांच की बल्कि उन्हें नैतिक सहयोग भी दिया है। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत/मुकुंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in