action-will-be-taken-against-hospitals-which-take-more-money-for-treatment
action-will-be-taken-against-hospitals-which-take-more-money-for-treatment

इलाज में ज्यादा पैसे लेने वाले चिकित्सालयों पर होगी कार्रवाई

देहरादून, 31 मई (हि.स.)। जिलाधिकारी डाॅ.आशीष कुमार श्रीवास्तव ने कोरोना उपचार में मरीजों के परिजनों से ज्यादा पैसे लेने वाले चिकित्सालयों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से जिलाधिकारी ने बैठक लेते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी और स्वास्थ्य विभाग के अन्य चिकित्सकों को निजी अस्पतालों की ओर से कोरोना इलाज में अनावश्यक पैसा लेने की शिकायतों पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी से कहा कि मरीजों से अनावश्यक शुल्क लेने वाले अस्पताल से पैसा तत्काल वापस कराया जाए। साथ ही क्लीनिक एस्टबलिसमेंट अधिनियम में निहित प्राविधानों के अन्तर्गत सम्बन्धित चिकित्सालयों पर कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि एक बार पुनः सभी अस्पतालों को स्पष्ट चेतावनी दी जाए। सभी अस्पताल इलाज की विभिन्न प्रकार की दरों को बोर्ड पर चस्पा करें तथा मरीजों से तार्किक रूप से उपचार का शुल्क प्राप्त करें। इस दौरान उप मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. संजीव दत्त ने जिलाधिकारी को बताया कि जिन अस्पतालों से अधिक शुल्क वसूली की शिकायतें मिली थीं उनमें से बहुत से अस्पतालों ने संबंधित परिजनों को पैसे लौटा दिए हैं। आगे भी यह कार्रवाई जारी है। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in