accused-of-talking-to-a-minor-who-is-talking-to-a-minor-arrested
accused-of-talking-to-a-minor-who-is-talking-to-a-minor-arrested

नाबालिग से उल्टी-सीधी बातें करने वाला आरोपित गिरफ्तार

नैनीताल, 13 मई (हि.स.)। नाबालिग बच्चियों से उल्टी-सीधी बातें करना भी पॉक्सो अधिनियम के तहत अपराध है। मल्लीताल कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को गंगोलीहाट जिला पिथौरागढ़ से वहीं के रहने वाले युवक पुनीत को गिरफ्तार कर लिया। पुनीत पर आरोप है कि उसने गत 20 मार्च को मुख्यालय के निकटवर्ती बजून निवासी एक नाबालिग किशोरी से उल्टी-सीधी बातें की तथा उसे व उसके माता-पिता और बहन को जान से मारने की धमकी भी दी। इस पर उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 504 व 506 तथा पॉक्सो अधिनियम की धारा 11 (12) के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। मिशन हौसला के तहत 2 लोगों को उपलब्ध कराई राशन किट नैनीताल। मल्लीताल कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को ‘मिशन हौसला’ के तहत दो गरीब व जरूरतमंद व्यक्तियों को राशन की किट उपलब्ध कराई। साथ ही करीब डीएसए मैदान में चल रहे टीकाकरण अभियान में व्यवस्था बनाईं व युवाओं को टीका लगाने के लिए प्रेरित किया। साथ ही कोविड कर्फ्यू का पालन नहीं कर रहे करीब 30 लोगों का चालान कर उनसे करीब 3000 रुपये का जुर्माना वसूला। हिन्दुस्थान समाचार/डॉ.नवीन जोशी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in