aap-leader-samit-tikku-gives-green-signal-to-led-van
aap-leader-samit-tikku-gives-green-signal-to-led-van

आप नेता समित टिक्कू ने एलईडी वैन को दिखाई हरी झंडी

हल्द्वानी, 04 फरवरी (हि.स.)। 2022 विधान सभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने चुनावी अभियान शुरू कर दिया है। इसके तहत 70 विधान सभाओं में 70 एलईडी वैन चलाई जा रही हैं। गुरुवार को हल्द्वानी में भी आम आदमी पार्टी की तरफ से चलाई जा रही एलईडी वैन की शुरुआत की गई है। इसे आप प्रदेश प्रवक्ता समित टिक्कू ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इस मौके पर समित टिक्कू ने कहा कि जिस तरह आज हल्द्वानी में वैन की शुरुआत हुई है, इसी तर्ज पर पूरे उत्तराखंड में एलईडी वैन चलाई जाएगी। इसमें आम आदमी पार्टी ने जो काम दिल्ली में किये हैं, उनका प्रचार किया जाएगा। उत्तराखंड में जिस सोच को लेकर आम आदमी पार्टी आई है, उसको दर्शाते हुए वैन हर ब्लॉक और हर घर तक पहुंचेगी। हिन्दुस्थान समाचार/अनुपम गुप्ता-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in