aap-leader-jugran-surrounded-the-government-on-the-cag-report
aap-leader-jugran-surrounded-the-government-on-the-cag-report

आप नेता जुगरान ने कैग रिपोर्ट पर सरकार को घेरा

देहरादून, 07 मार्च (हि.स.)। आम आदमी पार्टी नेता रवींद्र जुगरान ने कैग रिपोर्ट में 305 करोड़ रुपये की अनिमियतता को लेकर भाजपा सरकार पर सवाल उठाए हैं। रविवार को पार्टी कार्यालय में जुगरान ने पत्रकार सम्मेलन में सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि कैग रिपोर्ट में टनकपुर जौलजीवी सड़क निर्माण से लेकर स्वास्थ्य सिस्टम पर गंभीर सवाल उठाए गए हैं। इसके साथ ही स्वास्थ्य मानकों के साथ खिलवाड़, ठेकेदारों से अधिकारियों की साठगांठ, भ्रष्टाचार, अपात्रों को पेंशन समेत कई गंभीर मामले इस रिपोर्ट में उजागर हुए है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में पिछले कुछ सालों में कोई काम नहीं हुआ। अगर कुछ हुआ तो वित्तीय अनियमितताएं और जनता के स्वास्थ्य के साथ जमकर खिलवाड़ किया गया। पर्वतीय जनपदों में स्वास्थ्य सेवाएं भगवान भरोसे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश/मुकुंद

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in