a-crowd-of-youths-gathered-for-vaccination-on-the-first-day
a-crowd-of-youths-gathered-for-vaccination-on-the-first-day

पहले दिन वैक्सीनेशन को उमड़ी युवाओं की भीड़

नई टिहरी, 10 मई (हि.स.)। वैक्सीनेशन को लेकर युवाओं में खासा जोश पहले दिन देखा गया। वैक्सीनेशन के जोश में उमड़ी भीड़ में सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन भी होता दिखा। युवाओं से सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन के लिए विधायक टिहरी डा धन सिंह नेगी जहां अपील करते नजर आये वहीं, नगर पालिकाध्यक्ष सीमा कृषाली व कांग्रेस नेता आकाश कृषाली वैक्सीनेशन को उमड़े लोगों को पीने का पानी मुहैया करवाते नजर आये। सोमवार को जिले में 18 से 45 उम्र के लोगों के टीकाकरण की शुरूआत हुई। पहले दिन वैक्सीनेशन सेंटरों पर एकाएक भीड़ उमड़ने से सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन होता देखा गया। सुबह साढ़े नौ बजे से टीकाकरण किये जाने का समय रखा गया था लेकिन जिला मुख्यालय में जिला पंचायत में बनाये गये वैक्सीनेशन सेंटर सुबह पौने नौ बजे से ही भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी। लाईन जिला पंचायत भवन से लगभग तीन सौ मीटर दूर सड़क तक पहुंच गई। युवाओं के वैक्सीनेशन का जायजा लेने टिहरी विधायक डा धन सिंह नेगी ने भी मौके पर पहुंचकर युवाओं का टीकाकरण को लेकर वार्ता करते हुये सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने की अपील की। 18 से 45 उम्र के लोगों को जिले में वैक्सीनेशन की शुरूआत की गई। पहले दिन जिले में तीन सेंटरों में जिला पंचायत नई टिहरी, जीआईसी चंबा व गंगा रिसोर्ट मुनिकीरेती में वैक्सीनेशन की शुरूआत हुई। जनपद में 18 से 45 उम्र वालों के लिए 6 हजार डोज अभी प्राप्त हुई हैं। हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल/चंद्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in