800-units-of-blood-collected-in-trivendra-singh-rawat39s-blood-donation-campaign
800-units-of-blood-collected-in-trivendra-singh-rawat39s-blood-donation-campaign

त्रिवेन्द्र सिंह रावत की रक्तदान मुहिम में 800 यूनिट रक्त एकत्र

देहरादून, 13 जून (हि.स.)। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की रक्तदान मुहिम में एक माह में लगे 11 शिविरों में 800 यूनिट से अधिक रक्त एकत्र हो चुका है। त्रिवेन्द्र सिंह का कहना है कि युवाओं का बढ़ता रुझान रक्त बैंकों में रक्त की कमी को पूरा करने का अच्छा संकेत है। रविवार को कारबारी ग्रांट, विधानसभा सहसपुर में युवा वर्ग द्वारा आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने प्रतिभाग करते हुए यह जानकारी दी। आज के शिविर में 93 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया। इसके बाद उन्होंने पर्यावरण को स्वस्थ रखने के लिए पौधरोपण करते हुए रक्तदाताओं को पौध वितरित किए। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना के कठिन दौर में इससे बचाव के सभी मानकों का पालन करते हुए ब्लड बैंकों को रक्त की कमी से उबारने की हमारी कोशिश सफल रही। यह सिलसिला निरंतर चलता रहेगा। किसी भी हाल में रक्त की कमी नहीं होने दी जाएगी। पूर्व सीएम ने रक्तदाता भाई-बहनों का विशेषरूप से आभार जताया। उन्होंने ब्लड बैंक की टीमों का भी धन्यवाद प्रकट किया। इस मौके पर पूर्व राज्यमंत्री (दर्जाधारी) जितेंद्र रावत मोनी,मंडल अध्यक्ष जीवन सिंह रावत,पूर्व मंडल अध्यक्ष पूर्व ग्राम प्रधान जसपाल चौधरी,वरिष्ठ भाजपा नेता खेम चंद गुप्ता,पार्षद रमेश काला,महेश जगूडी,पारस गोयल,सौरव नौडियाल,अभिषेक चौधरी,हिमांशु गोगिया,प्रतीक भाटिया,भूपेन्द्र बिष्ट,सचित्र गुसाँई ,मुकेश बिष्ट ,शिवांश रावत,अखिलेश भारती उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in