स्वास्थ्य शिविर में 165 ने करवाया परीक्षण
हरिद्वार, 10 जनवरी (हि.स.)। दिव्य प्रेम सेवा मिशन के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर रविवार को सेवा मिशन द्वारा संचालित समिधा सेवार्थ चिकित्सालय में एम्स ऋषिकेष और सीमा डेन्टल काॅलेज ऋषिकेष के सहयोग से निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ पार्षद अनिरुद्ध भाटी, एम्स के मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ. मीनाक्षी धर एवं सीमा डेन्टल काॅलेज के वरिष्ठ चिकित्सक डाॅ. वरूण, नेशनल मेडिकोज आर्गेनाइजेशन के वरिष्ठ चिकित्सक डाॅ. अमित अग्रवाल, मिशन के सहसंयोजक गगन यादव, दिव्य प्रेम सेवा मिशन के चिकित्सा प्रभारी अर्पित मिश्र द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। शिविर में चण्डीघाट क्षेत्र के लगभग 165 मरीजों ने अपनी चिकित्सा जांच करवाई। इस दौरान सभी मरीजों को मास्क व सेनेटाइजर का वितरण भी किया गया। एम्स मेडिसिन विभाग की विभागाध्यक्ष डाॅ. मीनाक्षी धर ने सभी मरीजों को कोविड-19 से बचाव के उपाय बताए। डाॅ. वरुण ने बताया कि शिविर में अधिकतम मरीज दांत, जबड़े की सूजन व कान के इन्फेक्शन से पीड़ित थे। मरीजों को निःशुल्क दवाई प्रदान की गई। कार्यक्रम के समापन पर सभी चिकित्सकों वरिष्ठ चिकित्सको के साथ उनके सहयोगी के रूप में डाॅ. शिवानी नायक सीमा डेन्टल, व डाॅ. मयंक, चंचल एम्स, ऋषिकेष, उत्तराखण्ड सरकार के राज्यमंत्री कृष्ण कुमार सिंघल सहित सेवाकुंज के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत/मुकुंद-hindusthansamachar.in