लॉकडाउन उल्लंघन के आरोप में सात के खिलाफ मुकदमा दर्ज
लॉकडाउन उल्लंघन के आरोप में सात के खिलाफ मुकदमा दर्ज

लॉकडाउन उल्लंघन के आरोप में सात के खिलाफ मुकदमा दर्ज

हरिद्वार, 26 जुलाई (हि.स.)। कनखल पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। यह लोग कानून की धज्जियां उड़ाते हुए सड़कों पर घूम रहे थे। इसके अलावा बिना मास्क लगा कर घूमने वाले 32 लोगों का चालान किया और उनसे 3200 रुपये की जुर्माना राशि वसूल की है। तीन वाहनों को सीज किया और सात लोगों का चालान किया गया है। कनखल थाना प्रभारी विकास भारद्वाज ने बताया कि आपदा प्रबंधन अधिनियम उल्लंघन करने पर वीरेंद्र जोशी पुत्र घनश्याम जोशी निवासी पीर वाली कॉलोनी जगजीतपुर कनखल, उदित शर्मा पुत्र राजेंद्र प्रकाश शर्मा निवासी मोहन एनक्लेव जमालपुर कला थाना कनखल हरिद्वार, अमरजीत पुत्र रतन लाल निवासी बादशाहपुर सिरोली थाना लोनी जिला गाजियाबाद, सूरज पुत्र बलजीत निवासी बादशाहपुर निकट जनता इंटर कॉलेज थाना लोनी जिला गाजियाबाद नंबर, कपिल पुत्र अजीत निवासी जनता इंटर कॉलेज थाना लोनी जिला गाजियाबाद, सागर पुत्र सतीश कुमार निवासी बादशाहपुर जनता इंटर कॉलेज थाना लोनी जिला गाजियाबाद, आलोक चौहान पुत्र सुशील कुमार चौहान निवासी संता एकलेव जगजीतपुर, दीपक पुत्र स्वर्गीय इलम चंद निवासी निकट अग्रवाल आटा चक्की जगजीतपुर अड्डे के पास कनखल के विरुद्ध आपदा अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.