लाॅकडाउन में शराब की दुकानें खोलने का विरोध करेगी सपा
हल्द्वानी, 26 जुलाई (हि.स.)। उत्तराखंड में हल्द्वानी सहित चार जिलों में लॉकडाउन के दौरान शराब की दुकानें खोलने पर समाजवादी पार्टी ने विरोध जताते हुये धरना दिया। रविवार को नगरके मेन चौराहे पर समाजवादी पार्टी के विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष हरपाल सिंह ने अपने साथियों के साथ राज्य सरकार के लॉकडाउन के खिलाफ एक दिवसीय धरना दिया। इस मौके पर हरपाल सिंह ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिस प्रकार से सरकार ने लॉकडाउन में सभी दुकानें बंद कर आवश्यक सामान की दुकानों के साथ शराब की दुकानें खोलने की अनुमति दी है, उससे सरकार शराब को बढ़ावा दे रही है। समाजवादी पार्टी इसका विरोध करती है। उन्होंने व्यापारियों से अपील करते हुए कहा कि अगले शनिवार व रविवार को राज्य सरकार ने शराब की दुकानें खोली तो समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता विरोध करेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार शराब माफियाओं को फायदा पहुंचा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/अनुपम गुप्ता-hindusthansamachar.in