पौधे रोपकर उनकी सुरक्षा का लिया संकल्प
कोटद्वार, 23 जुलाई (हि.स.)। लैंसडौन वन प्रभाग की कोटडी रेंज एवं इको विकास समिति कोटडी के संयुक्त तत्वावधान में शिव मंदिर परिषद और पुलिस चौकी परिसर में विभिन्न प्रजाति के पौधों को रोपण किया गया।इस दौरान लोगों ने फलदार और छायादार पौधे लगाए। इसके साथ ही रोपित पौधों की सुरक्षा का भी संकल्प लिया। इस मौके पर रेंजर आरती पंत ने कहा कि पर्यावरण संतुलित रखने के लिए पौधारोपण जरूरी है। पेड़ पौधों का संरक्षण ही आने वाली पीढ़ी को एक सुंदर और स्वच्छ भारत और भविष्य में हमारे स्वास्थ्य के लिए संजीवनी का कार्य करेगी। उन्होंने ग्रामीणों से आग्रह किया कि गांव में अधिक से अधिक पौधे रोपे। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष नथू सिंह अधिकारी, राजेंद्र जजेडी, पार्षद नेगी, छोटेलाल, संगीत, अशोक, अदित्य गिरि, सुरेन्द्र सिंह, अजय कुमार, कुलदीप प्रजापति, भीम सिंह, कोमल सिंह, संदीप आदि लोग उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/अवनीश-hindusthansamachar.in