पंखे से लटका मिला विवाहिता का शव
हल्द्वानी, 23 जुलाई (हि.स.)। बरेली रोड के पर्वतीय मोहल्ला गली नंबर 11 में किराए पर अपने पति के साथ रहने वाली एक महिला का शव पंखे से लटकता मिला। मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस प्राथमिक जांच के आधार पर इसे आत्महत्या मान रही है। अल्मोड़ा जिले के सैनरी देवलीखेत (रानीखेत) निवासी त्रिभुवन नेगी नगर निगम में संविदा पर कार्य करता है। वह अपनी पत्नी ललिता नेगी (30) के साथ करीब आठ महीने से शिवराज सिंह के मकान में किराये पर रह रहा था। पुलिस की पूछताछ में त्रिभुवन ने बताया कि वह सुबह साढ़े सात बजे ड्यूटी पर चला गया था। साढ़े 11 बजे कमरे पर पहुंचा तो ललिता पंखे से लटक रही थी। त्रिभुवन ने बताया कि उसकी शादी आठ साल पहले हुई थी लेकिन अभी तक कोई संतान नहीं थी। इसी कारण वह पत्नी का इलाज करा रहा था। मंगलपड़ाव चौकी प्रभारी कैलाश नेगी और उपनिरीक्षक उमेश सिंह रजवार ने कमरे की तलाशी ली लेकिन कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। पुलिस ने इस मामले में ललिता के मायके वालों को सूचना दी है। हिन्दुस्थान समाचार/अनुपम गुप्ता-hindusthansamachar.in