कोरोना से शिक्षक की मौत पर शिक्षकों में रोष, आश्रित को नौकरी देने की मांग
कोरोना से शिक्षक की मौत पर शिक्षकों में रोष, आश्रित को नौकरी देने की मांग

कोरोना से शिक्षक की मौत पर शिक्षकों में रोष, आश्रित को नौकरी देने की मांग

नैनीताल, 26 जुलाई (हि.स.)। जनपद के राजकीय प्राथमिक विद्यालय रेलवे लालकुआं में कार्यरत सहायक अध्यापक मोहम्मद एहसान की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है। इस पर शिक्षकों में गहरा रोष व्याप्त है। उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संगठन के जिला मंत्री डिकर पडियार ने कहा कि संगठन प्रारंभ से ही कोविड-19 के तहत लगाई जा रही ड्यूटी के दौरान शिक्षकों की रोटेशन के आधार ड्यूटी लगाने और उन्हें सुरक्षा किट उपलब्ध कराने की मांग कर रहा है। परंतु विभागीय अधिकारियों और प्रशासन के इस ओर ध्यान नहीं दिया। इस कारण ही ड्यूटी का निर्वहन करते हुए मोहम्मद अहसान कोरोना पॉजिटिव हो गए और उसकी शनिवार को जनपद के कोविड समर्पित सुशीला तिवारी अस्पताल में मौत हो गयी। उन्होंने पुनः शिक्षकों की रोटेशन के आधार पर ड्यूटी लगाने एवं प्रत्येक शिक्षक को अनिवार्य रूप से पीपीई किट सहित सुरक्षा के पर्याप्त संसाधन उपलब्ध कराने की मांग दोहराई है। उन्होंने दिवंगत शिक्षक मोहम्मद एहसान के परिवार को शासन की ओर से मुआवजा देने तथा उसके परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की। हिन्दुस्थान समाचार/नवीन जोशी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.