कोरोना के चलते घरों पर ही मनाएं बकरीद का त्यौहार
कोरोना के चलते घरों पर ही मनाएं बकरीद का त्यौहार

कोरोना के चलते घरों पर ही मनाएं बकरीद का त्यौहार

बकरीद को लेकर एसडीएम ने मुस्लिम समाज के लोगों के साथ की बैठक टनकपुर (चंपावत), 23 जुलाई (हि.स.)। गुरुवार को बकरीद को लेकर प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने मुस्लिम समाज के लोगों के साथ बैठक कर सौहार्दपूर्ण माहौल में पर्व मनाने और कोरोना संकट में सरकारी आदेशों का पालन करने पर विचार हुआ | कोतवाली परिसर में हुई बैठक में एसडीएम दयानंद सस्वती ने मुस्लिम समाज के लोगों से कहा कि वे त्यौहार को कोरोना काल के नियमों के तहत मनाएं। सभी लोग घरों पर ही नमाज पढ़ें और मस्जिद में चार लोगों से अधिक नमाज पढ़ने न जाएं। उन्होंने कहा कि मस्जिद में मौलाना समेत सिर्फ चार लोग ही नमाज अदा करेंगे। उन्होंने कहा कि बकरीद पर सामूहिक रूप से होने वाले कार्यक्रमों पर फिलहाल रोक रहेगीl उन्होंने कहा कि इस समय नगर में कोरोना के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं , जिससे एहतियात बरतने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने सभी लोगों से नियमों को ध्यान में रखकर बकरीद मनाने की अपील करते हुए बकरीद पर होने वाली कुर्बानी भी घरों पर ही करने के निर्देश दिए। एसडीएम ने सभी लोगों से घर पर रहने की अपील की है। साथ ही संक्रमण से लड़ने में सहयोग करने को कहा है। एसडीएम ने पालिका के ईओ को त्यौहार के समय नगर में साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने और पुलिस को सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने के निर्देश दिए| बैठक में सीओ बिपिन चंद्र पंत, कोतवाल धीरेंद्र कुमार, ईओ डीके शर्मा, एसएसआई राजेंद्र सिंह डांगी, नीशू गौतम, अंजू यादव, सभासद हसीब अहमद, शाहिद, उस्मानसिद्धकी, नईमुद्दीन, समीर हुसैन, ताहिर हुसैन, मुवशीर अली, अफजाल हुसैन, अकरार हुसैन, कादिर अली, नजीर हुसैन आदि मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव मुरारी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.