किसान कांग्रेस की मुकदमे निरस्त करने की मांग
किसान कांग्रेस की मुकदमे निरस्त करने की मांग

किसान कांग्रेस की मुकदमे निरस्त करने की मांग

हरिद्वार, 03 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तराखण्ड किसान कांग्रेस के महामंत्री अमन कुमार के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल से प्रदेश अध्यक्ष सुशील राठी और अन्य नेताओं के खिलाफ दर्ज मुकदमे निरस्त कराने की मांग की है। इस संबंध में संगठन ने शनिवार को राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन एडीएम को सौंपा। अमन कुमार ने ज्ञापन में हाथरस की घटना का भी जिक्र किया है। उन्होंने इस मसले पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ यूपी के नोएडा में की गई धक्का-मुक्की की निंदा की है। किसान कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राहुल चौधरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश में महिलाओं के प्रति बढ़े रहे अपराध, रेप व हत्या की घटनाओं से मानवता शर्मसार हो रही है। भाजपा शासित प्रदेशों में हालात बद से बदतर हो रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.