कारगिल शहीदों को किया नमन

कारगिल शहीदों को किया नमन
कारगिल शहीदों को किया नमन

कोटद्वार, 26 जुलाई (हि.स.)। डॉ. पीडीबी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में रविवार को कारगिल विजय दिवस की 21वीं वर्षगांठ पर ऑनलाइन गूगल मीट के माध्यम से बहुत धूमधाम से मनायी गई। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. जानकी पंवार ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत का हार्दिक अभिनंदन व्यक्त किया। कार्यक्रम में मंत्री डॉ. रावत ने शहीदों की शहादत को नमन करते हुए कहा कि आपका बलिदान युगों-युगों तक हमें ऊर्जा प्रदान करता रहेगा। आपने देश की आजादी से लेकर पाकिस्तान युद्ध, मुंबई के आतंकवादी हमले, कारगिल युद्ध, सर्जिकल स्ट्राइक सभी को याद करते हुए भारतीय सैनिकों, गढ़वाल रेजीमेंट और कुमाऊँ रेजीमेंट के शूरवीरो को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। उन्होंने बताया कि देश प्रेम की भावना मेरे घर की पृष्ठभूमि से रही है। मैं आज भी एक सिपाही के बेटे होने का गर्व अपने हृदय में संजोए हुए हैं। वन मंत्री ने बताया कि 25 वर्षों तक आपने गढ़वाल विश्वविद्यालय में सैन्य विज्ञान विषय में अपनी सेवाएं दी हैं। डॉ. हरक सिंह रावत ने अपने पिछले सेवाकाल में सैनिक कल्याण मंत्री के रूप में अपने कार्यों के अनुभव को भी साझा किया। उन्होंने महाविद्यालय के समस्त कैडेट्स को इसी ऊर्जा और लगन के साथ कार्य करने की प्रेरणा दी है। महाविद्यालय के कैडेट को परेड हेतु ग्राउंड के जीर्णोद्धार एवं स्मार्ट क्लास के निर्माण की बात कहीं एवं एनसीसी कैडट्स को हर संभव मदद करने का ऐलान किया। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. जानकी पंवार ने शूरवीर को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि इन लोगों ने अपना लहू बहाकर देश के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। महाविद्यालय के कैडेट मयंक नेगी ने शहीदों की वीरता को लेकर व्याख्यान दिया। अंजलि नेगी ने शहीदों को स्वयं रचित पंक्तियों के माध्यम से श्रद्धांजलि दी। कैडेट काजल ने कविता के माध्यम से शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। शुभम और अन्य ने अपनी अपनी प्रस्तुतियां दी। महाविद्यालय की एनसीसी प्रभारी डॉ. तनु मित्तल ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत एवं महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. जानकी पंवार का हृदय से आभार व्यक्त किया। तनु मित्तल ने बताया कि वन मंत्री ने अपने सभी व्यस्त कार्यक्रमों को निरस्त करते हुए महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स के साथ कारगिल विजय दिवस मनाया। डॉ. तनु मित्तल ने बताया कि वन मंत्री ने अपने शब्दों से सभी कैडेट्स को ऊर्जा से भर दिया और आपने आशा कि भविष्य में इसी तरह कैडेट्स का समय-समय पर मार्गदर्शन करते रहेंगे। इस अवसर पर डॉ. डीएम शर्मा, डॉ. ऋचा जैन, डॉ. प्रियंका अग्रवाल, डॉ. अंशिका बंसल, अंकेश चौहान एवं महाविद्यालय के समस्त कैडेट्स उपस्थित रहें। हिन्दुस्थान समाचार/अवनीश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.