एनएचएम कर्मचारियों की मांगों को लेकर पीएम को भेजा ज्ञापन
एनएचएम कर्मचारियों की मांगों को लेकर पीएम को भेजा ज्ञापन

एनएचएम कर्मचारियों की मांगों को लेकर पीएम को भेजा ज्ञापन

नई टिहरी, 23 जुलाई (हि.स.) । भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव विश्नोई ने एनएचएम संविदा कर्मचारियों की सात सूत्री मांगों को लेकर पीएम और सीएम को ज्ञापन प्रेषित किया। उन्होंने कहा कि एनएचएम कर्मचारियों की वर्षों से मांगें लबिंत पड़ी है। इस संबंध में कई बार शासन-प्रशासन को अवगत करवाया गया है, लेकिन मांगों का समाधान नहीं हो पा रहा है। बीएमएस उपाध्यक्ष ने प्रदेश में एनएचएम के अंतर्गत थर्ड पार्टी एचआर एजेंसी के माध्यम से नियुक्ति संबंधी पक्रिया पर तत्काल रोक लगाने, स्वास्थ्य समितियों के माध्यम से रिक्त पदों पर नियुक्ति शुरू करने, राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा आरबीएसके टीमों में प्रस्तावित कटौतियों का आदेश निरस्त करने, एनएचएम कर्मचारियों हेतु स्पष्ट मानव संसाधन नीति बनाए जाने, एनएचएम कर्मचारियों के नियमितिकरण एवं न्यूनतम वेतन की लंबित मांगों को पूरा करने, आशाओं के मानदेय बढ़ाने सहित सात सूत्री मांगों के निस्तारण की मांग की। ज्ञापन देने वालों में एनएचएम के प्रदेश अध्यक्ष सुनील भंडारी आदि मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल/-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.