हमीरपुर में तीन मार्गों के निर्माण के लिये 180.72 लाख की धनराशि अवमुक्त
हमीरपुर में तीन मार्गों के निर्माण के लिये 180.72 लाख की धनराशि अवमुक्त

हमीरपुर में तीन मार्गों के निर्माण के लिये 180.72 लाख की धनराशि अवमुक्त

- त्वरित आर्थिक विकास योजना के तहत तीन मार्गों की चमकेगी सडकें हमीरपुर, 19 दिसम्बर (हि.स.)। त्वरित आर्थिक विकास योजना के तहत हमीरपुर जिले में स्वीकृत तीन मार्गों की सड़कों को चमकाने के लिये शासन ने 180.72 लाख की धनराशि अब अवमुक्त कर दी है। उत्तर प्रदेश शासन के विशेष सचिव जयप्रकाश त्रिपाठी ने जिलाधिकारी हमीरपुर को पत्र जारी करते हुये तीन मार्गों की सड़कों के निर्माण कार्य पूर्ण कराये जाने के लिये दूसरी किस्त की धनराशि अवमुक्त की है। इन तीन मार्गों की सड़कों के लिये शुरू में 9 करोड़ 3 लाख 64 हजार रुपये की धनराशि को मंजूरी शासन ने दी थी। जिसमें पहली किश्त के रूप में 4 करोड़ 51 लाख 82 हजार रुपये की धनराशि पूर्व में अवमुक्त हुयी थी। अब निर्माण कार्य को रफ्तार देने के लिये शासन ने 1 करोड़ 80 लाख 72 हजार रुपये की धनराशि दूसरी किस्त के रूप में अवमुक्त की है। उल्लेखनीय है कि, त्वरित आर्थिक विकास योजनान्तर्गत जनपद हमीरपुर में 03 मार्ग इचौली से अकबई होते हुये बांदा मार्ग के नव निर्माण के लिए 4 करोड़ 99 लाख 42 हजार की स्वीकृति प्रदान की गयी थी, जिसमें पहली किश्त 2 करोड़ 49 लाख 71 हजार की जारी की गयी, जबकि दूसरी किश्त के रूप में 99 लाख 88 हजार की धनराशि शासन ने जारी कर दी है। वहीं, मझगवां से लिधौरा ग्राम तक मार्ग के नव निर्माण के लिए 2 करोड़ 3 लाख 57 हजार की स्वीकृति प्रदान करते हुये पहली किश्त 1 करोड़ 1 लाख 78 हजार 500 जारी किये थे। वहीं अब दूसरी किश्त के रूप में 40 लाख 71 हजार की धनराशि आवंटित की गयी है। इसी प्रकार विकास खण्ड गोहाण्ड स्थित ग्राम मचेहरी से ग्राम रावतपुरा तक सम्पर्क मार्ग के निर्माण कार्य के लिए 2 करोड़ 65 हजार की स्वीकृति प्रदान की गयी, जिसमें पहली किश्त 1 करोड़ 32 हजार 500 रुपये जारी की गयी जबकि दूसरी किश्त के रूप में 40 लाख 13 हजार की धनराशि आवंटित की गयी है। उपरोक्त तीनों मार्गों की स्वीकृति तो दो वर्ष पूर्व 14 जनवरी 2019 को प्राप्त हो गयी थी, लेकिन धनावंटन के अभाव में उपरोक्त तीनोें मार्गों का कार्य काफी समय से बाधित रहा। अब शासन ने दूसरी किश्त जारी कर दी है, जिसके बाद कार्यदायी संस्था फिर से मार्ग निर्माण में तेजी लायेगी, जिससे क्षेत्रीय जनता को आने-जाने के लिए पक्का मार्ग उपलब्ध हो जायेगा। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in