हमीरपुर : 10 कोल्ड चेन प्वाइंट में सुरक्षित रखी जायेगी कोरोना वैक्सीन
हमीरपुर : 10 कोल्ड चेन प्वाइंट में सुरक्षित रखी जायेगी कोरोना वैक्सीन

हमीरपुर : 10 कोल्ड चेन प्वाइंट में सुरक्षित रखी जायेगी कोरोना वैक्सीन

- पांच सदस्यीय टीम करेगी वैक्सीनेशन, वैक्सीन लेने वालों को गुजरना होगा तीन कक्षों से हमीरपुर, 20 दिसम्बर (हि.स.)। कोरोना वैक्सीन को लेकर यहां स्वास्थ्य विभाग की तैयारियां जोरों पर चल रही है। संभावित कोरोना वैक्सीन को लेकर स्वास्थ्य विभाग की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। पहले चरण में हेल्थ केयर वर्कर्स को कोरोना टीका लगेगा। इसे लेकर पिछले दिनों जनपद के समस्त एमओआईसी, बीपीएम, बीसीपीएम और डाटा इंट्री ऑपरेटरों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रथम चरण में वैक्सीनेशन सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर होगा। पांच सदस्यों की टीम वैक्सीनेशन करेगी। वैक्सीन लेने वाले तीन कक्षों से होकर गुजरेंगे। पहले कक्ष में इनका वेरीफिकेशन, दूसरे में वैक्सीनेशन और तीसरे कक्ष में वैक्सीन लेने के बाद इन्हें आधे घंटे तक रोका जाएगा। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ.रामअवतार ने रविवार को शाम बताया कि कोरोना वैक्सीन को प्लस 2 से 8 डिग्री सेल्सियस तापमान में रखा जाएगा। जनपद में कुल दस कोल्ड चेन प्वाइंट हैं, जहां वैक्सीन को सुरक्षित रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में हेल्थ केयर वर्कर्स को कोरोना वैक्सीन दिए जाने की सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। बीते दिनों जिले के एमओआईसी, बीपीएम, बीसीपीएम और डाटा इंट्री ऑपरेटर का प्रशिक्षण भी हो चुका है। कल 21 दिसंबर की सुबह 10 बजे से कोल्ड चेन हेंडलर का प्रशिक्षण टीबी सभागार में होगा। उन्होंने बताया कि कोरोना वैक्सीन का टीका सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ही लगाया जाएगा। पांच सदस्यीय टीम एक दिन में सौ लोगों का टीकाकरण करेगी। इसके लिए टीकाकरण स्थल पर तीन कक्षों की व्यवस्था की जाएगी। पहले कक्ष में लाभार्थियों का वेरीफिकेशन होगा, दूसरे कक्ष में वैक्सीनेशन होगा और तीसरे कक्ष में वैक्सीन लेने के बाद लाभार्थी को आधा घंटे तक रोका जाएगा। उन्होंने बताया कि दो डीप फ्रीजर मिल चुके हैं। इसके अलावा कोल्ड चेन प्वाइंट में आईएलआर (आइसलाइन रेफ्रीजरेटर) उपलब्ध है। वैक्सीन के आने से पूर्व ही कोल्ड चेन प्वाइंट उसी के अनुरूप अपग्रेड कर दिए जाएंगे। बायोमेडिकल का होगा सावधानी से निस्तारण जिला वैक्सीन एण्ड कोल्ड चेन मैनेजर सुरजीत मिश्रा ने बताया कि वैक्सीनेशन के बाद बायोमेडिकल का सावधानी से निस्तारण कराया जाएगा। इसके लिए प्रत्येक वैक्सीनेशन सेंटर पर तीन कलर ब्लू, ब्लैक, यलो रंग के बैग रखे जाएंगे। सीरिंज के लिए अलग से कंटेनर रखा जाएगा। वैक्सीन के बाद इस बायोमेडिकल को सावधानी के साथ यहां से निकाला जाएगा। कोविन एप से मिलेगी वैक्सीनेशन की खबर शासन ने कोविड वैक्सीन के लाभार्थियों को पहले से एलर्ट करने के लिए कोविन एप तैयार किया है। इस एप के माध्यम से लाभार्थियों को वैक्सीनेशन से चार दिन पूर्व ही सूचना मिल जाएगा। इसमें वैक्सीन कहां लगेगी और कितने बजे लगेगा, यह सारा ब्योरा होगा। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in