स्वास्थ्य विभाग के लिए सिरदर्द बनें यूरोप से लौटे लोग, मेरठ में चार संक्रमित
स्वास्थ्य विभाग के लिए सिरदर्द बनें यूरोप से लौटे लोग, मेरठ में चार संक्रमित

स्वास्थ्य विभाग के लिए सिरदर्द बनें यूरोप से लौटे लोग, मेरठ में चार संक्रमित

मेरठ, 26 दिसम्बर (हि.स.)। कोरोना वायरस के नए रूप ने दहशत फैला दी है। ब्रिटेन और यूरोपीय देशों से भारत लौटे लोग स्वास्थ्य विभाग के लिए सिरदर्द बन गए हैं। मेरठ में ब्रिटेन से लौटे चार लोग अब तक संक्रमित मिल चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट पर प्रशासन ने उन क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। मेरठ समेत पूरे देश में ब्रिटेन और यूरोप से लौटने वाले लोगों की खोज की जा रही है। उत्तर प्रदेश में ब्रिटेन से यात्रा करके लौटने वालों की संख्या 2133 है। इसमें मेरठ में 101 लोग ब्रिटेन से वापस लौटे हैं। स्वास्थ्य विभाग उनकी खोज करके कोरोना जांच करने में लगा है। शनिवार को ब्रिटेन से लौटी एक युवती जांच में कोरोना पाॅजिटिव पाई गई। इससे पहले तीन लोग कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं। सीएमओ डाॅ. अखिलेश मोहन का कहना है कि ब्रिटेन या यूरोपीय देशों से मेरठ लौटने वाले लोगों को अपनी जांच कराने के लिए खुद आगे आना चाहिए। आसपास के लोग भी ऐसे लोगों की सूचना स्वास्थ्य विभाग को दें। जिन क्षेत्रों में कोरोना पाॅजिटिव लोग पाए गए हैं, उन्हें कंटेनमेंट जोन घोषित किया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in