स्ववित्त पोषित कालेजों ने दी तालाबंदी की चेतावनी
स्ववित्त पोषित कालेजों ने दी तालाबंदी की चेतावनी

स्ववित्त पोषित कालेजों ने दी तालाबंदी की चेतावनी

जालौन, 24 अक्टूबर (हि.स.)। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय स्ववित्त पोषित महाविद्यालय एसोसिएशन के सचिव आशीष मिश्रा ने शासन स्तर से की जा रही अनैतिक जांचों का पुरजोर विरोध किया। कहा कि यदि सेल्फ फाइनेंस कालेजों को परेशान किया तो कालेज प्रबंधन एक नवंबर से कालेजों में तालाबंदी को विवश होंगे। अटल पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट परिसर में आयोजित वार्ता में आशीष मिश्रा ने कहा कि समाज कल्याण विभाग को केवल छात्रवृत्ति संबंधी मामलों में जांच का अधिकार होता है। मान्यता आदि की जांच का काम पहले ही कई स्तरों पर हो जाता है लेकिन अब दोबारा जांच के धन ऐंठने के लिए की जा रही है। इससे कालेज प्रबंधन परेशान है। कोरोना संक्रमण के चलते कालेजों में पढ़ाई बाधित है। शिक्षकों को वेतन देने का लोड पड़ा हुआ है। उन्होंने बताया कि संगठन की ओर से राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन डीएम को दिया जा चुका है। जिसमें एक हफ्ते की मोहलत दी गई। अगर जांच के नाम पर स्ववित्त पोषित कालेजों को परेशान किया गया तो एक नवंबर के कालेज प्रबंधन तालाबंदी को विवश होंगे। इस दौरान रजत द्विवेदी, भानुप्रताप सिंह, शैलेंद्र सोनी, प्रमोद तिवारी, गौरव द्विवेदी, सुनील शुक्ला आदि मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल शर्मा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in