सौ गांव होंगे आदर्श रूप में विकसित,प्लास्टिक मुक्त होगा खिचड़ी मेला : योगी आदित्यनाथ
सौ गांव होंगे आदर्श रूप में विकसित,प्लास्टिक मुक्त होगा खिचड़ी मेला : योगी आदित्यनाथ

सौ गांव होंगे आदर्श रूप में विकसित,प्लास्टिक मुक्त होगा खिचड़ी मेला : योगी आदित्यनाथ

- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे गोरखपुर, अधिकारियों संग की बैठक गोरखपुर, 20 दिसम्बर (हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार शाम दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे। सर्व प्रथम गोरखनाथ मंदिर पहुँँच कर दर्शन पूजन किया। तत्पश्चात खिचड़ी मेले और गोरखपुर महोत्सव की तैयारियों को जानने के लिए प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि गांवों में आधुनिक स्कुल सीएचसी ओपेन जिम आदि की स्थापना कराते हुए आदर्श गांव विकसित किये जाए। सौ गांवों को आदर्श गांव के रूप में विकसित करने की योजना है। रात्रि विश्राम गोरखनाथ मंदिर में करेंगे। मुख्यमंत्री ने खिचड़ी मेले को प्लास्टिक मुक्त रखने का भी निर्देश दिया। बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मकर संक्रान्ति मेले की सभी तैयारी समय से पूर्ण कर ली जाये और मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा एंव व्यवस्था उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने कहा कि रैन बसेरों में अच्छी व्यवस्था रखी जाये। साथ ही गरीबों एवं जरूरतमन्द लोगों को कम्बल आदि का वितरण भी कराया जाये। उन्होंने आत्म निर्भर भारत के तहत किसानों को बायों गैस, एवं गौवंश संरक्षण व संवर्धन विषयों पर प्रशिक्षित करने का निर्देश दिया। उन्होंने नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि विभिन्न स्थानों पर एलईडी स्क्रीन एवं पीए सिस्टम लगाकर प्रचार प्रसार कराया जाये। साथ ही अवैध होल्डिंग आदि को हटाया जाये। उन्होंने पार्किग व्यवस्था को और बेहतर करने के साथ ही पर्किग स्थलों को बढ़ाने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने पटरी व्यवसायियों के पुर्नवास की जानकारी लेते हुए निर्देश दिया कि घण्टाघर, पाण्डेय हाता आदि क्षेत्रों के पटरी व्यवसायियों को भी बेहतर ढंग से व्यवस्थित किया जाये। उन्होंने घंटाघर का जीर्णोधार कराने का भी निर्देश दिया। बैठक में मण्डलायुक्त जयन्त नार्लिकर, जिलाधिकारी के. विजयेन्द पाण्डियन, उपाध्यक्ष गोरखपुर विकास प्राधिकरण अनुज सिंह, नगर आयुक्त अंजनी कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जोगेन्द्र कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/पुनीत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in