सीतापुर-लखीमपुर रेल खंड पर 90 किलोमीटर की रफ्तार में दौड़ेंगी ट्रेनें, सीआरएस की रिपोर्ट का इंतजार
सीतापुर-लखीमपुर रेल खंड पर 90 किलोमीटर की रफ्तार में दौड़ेंगी ट्रेनें, सीआरएस की रिपोर्ट का इंतजार

सीतापुर-लखीमपुर रेल खंड पर 90 किलोमीटर की रफ्तार में दौड़ेंगी ट्रेनें, सीआरएस की रिपोर्ट का इंतजार

लखनऊ, 24 दिसम्बर (हि.स.)। पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल में सीतापुर जंक्शन से लखीमपुर रेल खंड तक 90 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से ट्रेनों के दौड़ाने का रास्ता साफ हो गया है। इस रेल खंड पर अब रेल संरक्षा आयुक्त (सीआरएस) मोहम्मद लतीफ खान की रिपोर्ट का इंतजार है। पूर्वोत्तर रेलवे की लखनऊ मंडल की डीआरएम डॉ. मोनिका अग्निहोत्री ने गुरुवार को बताया कि सीतापुर से लखीमपुर रेल खंड का विद्युतीकरण कार्य पूरा होने के बाद रेल संरक्षा आयुक्त ने निरीक्षण कर लिया है। इस रूट पर इलेक्ट्रिक ट्रेन का संचालन शुरू होना है। फिलहाल डीजल इंजन से चलने वाली ट्रेनों के संचालन के लिए रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेजा गया है। अनुमति मिलने के बाद ही ट्रेनों का संचालन शुरू होगा। डीआरएम डा.मोनिका अग्निहोत्री और विद्युतीकरण परियोजना से जुड़े अफसरों की मौजूदगी में लखीमपुर से सीतापुर जंक्शन के बीच 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से सफलता पूर्वक ट्रेन का ट्रायल पूरा हो गया है। रेल संरक्षा आयुक्त ने सीतापुर जंक्शन से लखीमपुर के बीच करीब 45 किलोमीटर के रेल खंड पर अपने निरीक्षण के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से बेहतर मानक और कार्यों देखा। सीतापुर से लखीमपुर ट्रैक पर रेल संरक्षा आयुक्त अपनी रिपोर्ट दो से चार दिन में पूर्वोत्तर रेलवे को देंगे। रेल विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) के प्रबंधक जगन्नाथ मिश्र ने बताया कि सीआरएस की रिपोर्ट मिलने के बाद इस रूट पर ट्रेन कब से दौड़ाई जाएंगी यह रेलवे प्रशासन तय करेगा। हिन्दुस्थान समाचार/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in