सीडीओ के निरीक्षण में अनुपस्थित मिले नौ कर्मचारी, एक दिन का वेतन रोकने का निर्देश

सीडीओ के निरीक्षण में अनुपस्थित मिले नौ कर्मचारी, एक दिन का वेतन रोकने का निर्देश
सीडीओ के निरीक्षण में अनुपस्थित मिले नौ कर्मचारी, एक दिन का वेतन रोकने का निर्देश

हमीरपुर, 18 दिसम्बर (हि.स.)। मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) ने शुक्रवार को जलनिगम कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण दौरान कार्यालय में नौ कर्मचारी ड्यूटी से नदारद पाये गये। गैरहाजिर सभी कर्मियों का एक दिन वेतन रोकने के आदेश दिये गये हैं। सीडीओ कमलेश कुमार वैश्य ने जलनिगम कार्यालय का औचक निरीक्षण किया तो सन्नाटा परसा मिला। मौके पर अधिशासी अभियंता मिले। उपस्थित रजिस्टर चेक करने में पाया कि लिपिक अखिलेश कुमार व दिलीप कुमार द्विवेदी, चतुर्थश्रेणी कर्मचारियों में कांती देवी, गंगाराम, मुन्नू, शिवप्रसाद, संदीप कुमार, चौकीदार नरेश कुमार तथा सुमित्रा देवी अनुपस्थित मिले। इन कर्मियों का एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं। कार्यालय में दो सहायक अभियंता व पांच अवर अभियंता कार्यरत होने की जानकारी मिली लेकिन उपस्थित पंजिका में इनके नाम अंकित नहीं मिले। वहीं भ्रमण पंजिका भी नहीं बनाए जाने की जानकारी दी गई। इस पर सीडीओ ने अधिशासी अभियंता मोहित वर्मा को निर्देश दिए कि सभी अभियंताओं को उपस्थित रजिस्टर में अंकित कराने के साथ भ्रमण पंजिका निर्धारित प्रारूप पर तत्काल बनवाएं, जिसमें अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा आने जाने का समय अनिवार्य रूप से अंकित किया जा सके। हिन्दुस्थान समाचार/ पंकज-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in