सिद्धार्थ नाथ सिंह राजकीय इंजीनियरिंग कालेज कन्नौज के प्रशासनिक परिषद अध्यक्ष बने, समर्थकों में खुशी
सिद्धार्थ नाथ सिंह राजकीय इंजीनियरिंग कालेज कन्नौज के प्रशासनिक परिषद अध्यक्ष बने, समर्थकों में खुशी

सिद्धार्थ नाथ सिंह राजकीय इंजीनियरिंग कालेज कन्नौज के प्रशासनिक परिषद अध्यक्ष बने, समर्थकों में खुशी

प्रयागराज, 29 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता एवं कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह को राजकीय इंजीनियरिंग कालेज कन्नौज की प्रशासनिक परिषद का अध्यक्ष नामित किए जाने पर प्रयागराज वासियों, भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गयी। यह जानकारी मीडिया प्रभारी दिनेश तिवारी ने देते हुए बताया कि इस खुशी में एक बैठक आयोजित की गयी। जिसमें काशी प्रान्त के भाजपा क्षेत्रीय मंत्री कमलेश गौतम ने कहा कि मंत्री ने प्रयागराज के शहर पश्चिमी में विकास की पहचान का उत्तर प्रदेश में नया मिसाल स्थापित किया है। हाईकोर्ट अधिवक्ता पवन श्रीवास्तव ने कहा कि श्री सिंह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व में एमएसएमई व खादी ग्रामोद्योग के जरिए वैश्विक कोरोना महामारी में लॉकडाउन के दौरान प्रवासियों को रोजगार से जोड़कर प्रदेश को अग्रणी बनाने की वजह से आज कई देश उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए कदम बढ़ाया है, जिससे आने वाले समय में उत्तर प्रदेश में भी उद्योग का नया आयाम बढ़ेगा। हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in