सिद्धनाथ धाम में भव्यता के साथ मनाया जाएगा गंगा महोत्सव : योगी अरुण चैतन्य
सिद्धनाथ धाम में भव्यता के साथ मनाया जाएगा गंगा महोत्सव : योगी अरुण चैतन्य

सिद्धनाथ धाम में भव्यता के साथ मनाया जाएगा गंगा महोत्सव : योगी अरुण चैतन्य

- 44वें गंगा महोत्सव में कानपुर मठ मंदिर का रहेगा पूर्ण सहयोग कानपुर, 13 दिसम्बर (हि.स.)। सिद्धनाथ धाम में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 25 दिसम्बर को भव्यता के साथ 44वां गंगा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। गंगा महोत्सव में इस वर्ष कानपुर मठ मन्दिर समन्वय समिति का भी पूर्ण सहयोग रहेगा। इसके साथ ही हरिद्वार में महाकुंभ आयोजन का योग 2021 में ही बन रहा है। जिसके लिए समिति ने निर्णय लिया गया। पहली बार अखिल भारतीय मठ मन्दिर समन्वय समिति के तत्वावधान में संत समाज के साथ विशाल कैम्प का भी आयोजन करेगा, जिससे समिति के कार्य विस्तार की योजना व उद्देश्यों को बल प्राप्त होगा। यह बातें रविवार को महंत बाल योगी अरुण चैतन्य पुरी महाराज ने कही। जिला मठ मंदिर समन्वय समिति के तत्ववाधान में रविवार को जाजमऊ स्थित सिद्धनाथ घाट के प्रभु कृपा आश्रम में जिला कार्यकारिणी की मासिक बैठक अखिल भारतीय मठ मन्दिर समन्वय समिति के संरक्षक महंत बाल योगी अरुण चैतन्य पुरी महाराज की संरक्षता में सम्पन्न हुई। जिला समिति के महामन्त्री ज्योतिष गुरु विजय पाण्डेय ने बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से समिति का विस्तार करते हुए मण्डल स्तरीय कार्यसमिति का भी गठन हुआ है, जिसमें जिला मठ मन्दिर समन्वय समिति का प्रमुख विधि सलाहकार वरिष्ठ अधिवक़्ता व पूर्व महामन्त्री कानपुर बार एसोसिएशन अनूप द्विवेदी को सर्व सम्मति से नियुक्त किया गया है। बैठक में कार्यसमिति के सदस्यों की भी नियुक्ति कार्य आवंटित किए गए है। जिसके अंतर्गत शीघ्र ही जिले में स्थापित सभी मठ व मंदिरों की जानकारी सूचीबद्ध करने में सहजता होगी। इस अवसर पर समिति की बैठक में संयोजक शेष नारायण त्रिवेदी, अध्यक्ष मनोज शुक्ला “महाकाल“ वरिष्ठ मंन्त्री पवन दुबे, प्रमुख विधि सलाहकर अनूप द्विवेदी, कमल मिश्र सहित अन्य सदस्य गण मौजूद रहें। हिन्दुस्थान समाचार/अजय/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in