सारनाथ में प्रधानमंत्री मोदी के भ्रमण कार्यक्रम को देख अफसर सतर्क, निरीक्षण
सारनाथ में प्रधानमंत्री मोदी के भ्रमण कार्यक्रम को देख अफसर सतर्क, निरीक्षण

सारनाथ में प्रधानमंत्री मोदी के भ्रमण कार्यक्रम को देख अफसर सतर्क, निरीक्षण

-प्रधानमंत्री लाइट ऐंड साउंड शो देखेंगे, मिर्जामुराद खजुरी स्थल में सभा की तैयारी वाराणसी, 25 नवम्बर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देव दीपावली पर्व पर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आ रहे हैं। प्रधानमंत्री देव दीपावली की अद्भुत छटा देखने के साथ सारनाथ में धम्मेख स्तूप के समीप लाइट ऐंड साउंड शो भी देखेंगे। सारनाथ में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देख जिला प्रशासन के अफसर वहां सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर है। बुधवार को एएसपी-सीओ कैन्ट अभिमन्यु मांगलिक और अन्य अफसरों ने सारनाथ में सुरक्षा व्यवस्था के तहत हो रही तैयारियों का निरीक्षण करने के साथ लाइट ऐंड साउंड शो का भी अवलोकन किया। उधर, प्रधानमंत्री के जनसभा के लिए खजुरी गांव मिर्जामुराद में मंच बनाने के साथ अस्थाई हेलीपैड बनाने के कार्य में मजदूर अफसरों और भाजपा काशी क्षेत्र के पदाधिकारियों की देखरेख में जुटे रहे। सभा स्थल पर मंच के समीप तीन हैलीपैड बनाएं जा रहे है। लगभग 60 फीट चौड़ा, 32 फीट लंबा और 8 फीट ऊंचा मंच बन रहा है। कार्यक्रम स्थल पर टेंट लगाने का कार्य भी पूरे दिन चलता रहा। यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जनसभा में मोहनसराय से हंडिया तक राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने सिक्सलेन का लोकार्पण करेंगे। इस दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। खजुरी से पड़ाव अवधूत भगवान आश्रम के समीप जहां प्रधानमंत्री का हेलीकॉप्टर उतरना है। वहां भी अस्थाई हेलीपैड बनाने के लिए मजदूर ईट बिछाते रहे। गंगा तट पर मिट्टी डालकर समतलीकरण का कार्य भी युद्ध स्तर पर हो रहा है। जिला प्रशासन प्रधानमंत्री के हाथों लोकार्पित और शिलान्यास होने वाली परियोजना स्थल पर भी साफ सफाई करवाने के साथ व्यवस्था बनाने में जुट गया है। प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार मिर्जामुराद में जनसभा के बाद डोमरी-सूजाबाद हेलीपैड पर उतरकर प्रधानमंत्री गंगा में नाव से देव दीपावली को देखेंगे। यहां से फिर सारनाथ जाकर लाइट एंड साउंड शो को भी देखेंगे। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का भी निरीक्षण कर सकते हैं। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/संजय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in